iPhone का इस्तमाल लोग ज्यादा करते है। iPhone में ज्यादातर virus आता नहीं है क्योकि iPhone की OS को समझना मुश्किल है। कई कबार कुछ हैकर कुछ ऐसा सॉफ्टवेयर बना लेते है की iPhone के calendar में कुछ नोटिफिकेसन आ जाती है की उसमे ऐसा मेसेज डिस्प्ले होता है की आपके phone में वायरस है उसे scan करने केलिए इस लिंक पर क्लिक करे। तो हम घबरा जाते है की अब मेरा Phone काम से गया। और हम उस लिंक पर क्लिक कर देते है। फिर iPhone हैक हो जाता है।
में इस आर्टिकल के जरिए बताऊंगा की ऐसे calendar virus को किसे delete करे। सबसे पहले ये बताने जा रहा हु की Calendar Virus की लिंक को खोले नहीं।
Step -1
पहले iPhone में Mobile Date को बंध कर दे। बाद में iPhone के Settings में जाए।
Step -2
Settings में जाकर Calendar में जाए।
Step -3
Calendar में जाने के बाद Accounts में जाए।
Step -4
Accounts में जाने के बाद आपको देखने को मिलेगा की आपका जो Account है उसके आलावा दूसरा virus का भी Account बन गया होगा। जो भी virus का Account है उसमे जाकर निचे Delete का बटन दबाकर virus का Account Delete कर दे और बाद में थोड़ी देर देखे की virus का नोटिफिकेशन आता है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें