हम ब्लोगर हिंदी भाषा में ब्लॉग लिखने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तमाल करते हे। गूगल ट्रांसलेट में टाइप करके कॉपी करके ब्लॉग में पेस्ट करते हे। में ऐसा तरीका बताने जारहा हु की ब्लॉग में ही हिंदी टाइप कर सकते है। उसके लिए ब्लॉगर में जाकर नई पोस्ट क्रिएट करना है और टाइटल के निचे मेनू दिखाई दे रहा है उसमे लास्ट में तीन डॉट दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करे और उसमे से चार ऑप्शन में से तीसरा ऑप्शन (ग्लोबल) वाला सिम्बोल पर क्लिक करे और उस मेसे हिंदी भाषा सिलेक्ट करे।
ये काम हो जाने के तीन डॉट के बाजु में 'अ' वाला सिम्बोल आ जाएगा। 'अ ' के सिम्बोल के बाजु में त्रिकोण का सिम्बोल आएगा उस पर क्लिक करते ही चार ऑप्शन और दिखेंगे उनमे पहला वाला 'अ' पर क्लिक करे। बाद में पोस्ट के पेज में जाकर जिस तरह गूगल ट्रांसलेट में टाइप करते हे उसी तरह पेज में टाइप करे और अपना यूनिक आर्टिकल टाइप करे।
📢Get free .com domain name and start your own website
जवाब देंहटाएंFree .com domain name
🌍Use BacklinksIndexer and easily index backlinks on search engines
👉 Use Minute Kit Traffic Booster
they will send unique traffic on your website