Apple Iphone 15 max and Iphone 15 pro बिना Sim Card का आएगा मोबाइल। हाल ही Apple ने अगले Iphone 15 मैक्स और Iphone 15 प्रो में बिना Sim Card का मोबाइल लॉन्च होने का निर्णय लिया है। Iphone 15 मेक्स और Iphone १५ प्रो में सिम कार्ड का स्लॉट आएगा ही नहीं।
अब Iphone यूजर को मिलेगी e sim की सुविधा। भारत में e sim का इस्तमाल बहुत कम होता है। e sim की जानकारी कम है। परन्तु Iphone यूजर को e sim कम्पलसरी आ जाए ऐसा भी हो सकता है। इस Iphone में जब स्लॉट ही नहीं आएगा तो e sim इस्तमाल करना ही पड़ेगा।
Apple Iphone की नए सीरीज़ में 2 Sim Card का इस्तमाल कर सकते है। Apple ने Iphone xr, Iphone xs और Iphone XS MAX को e sim सुविधा के साथ लाँच किया था। उनमे Apple को सफलता प्राप्त भी हुई थी। इसलिए Iphone में फिज़िकली स्लॉट दूर करने का निर्णय लिया है। अब अगली सीरीज़ में फिज़िकली स्लॉट आएगा ही नहीं।
e sim के फायदे :
- e sim में पोर्टिबिलिटी आसान हो जाती है।
- कई मोबाइल में सामान्य सिम कार्ड के कारण गरम भी होते है। इ-सिम e sim में ऐसा होता ही नहीं है।
- कई मोबाइल गरम होने के कारण सामान्य सिम कार्ड Sim Card शोक भी हो जाता है। e sim शोक होने का चान्स ही नहीं।
- कुछ बर्षो में sim पुराना हो जाने के कारण सिम बंध भी हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें