realme का दमदार बजट फोन पाएं 128GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल, 9 हज़ार रुपये से भी सस्ता - Gyansafari

Technology, Information, News, Mobile, Tips and Blogging content By gyan safari

Breaking

Post Top Ad

रविवार, 13 मार्च 2022

realme का दमदार बजट फोन पाएं 128GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल, 9 हज़ार रुपये से भी सस्ता

            जी हां सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 9,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, और खास बात ये है कि इस फोन को बैंक प्राइज़ के तहत सिर्फ 8,749 रुपये में घर लाया जा सकता है।

Realme C25y

Realme - gyansafari

            इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, और 5000mAh बैटरी है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस। रियलमी C25Y में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है.साथ ही रियलमी C25Y में ऑक्टा-कोर Unison T610 प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ 4GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है. रियलमी C25Y एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।

मिलेगा 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा

        सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा f/2.0 aperture के साथ दिया गया है. फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

        पावर के लिए इस फोन में 5,000 mah की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 48 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।कैमरे के तौर पर Realme C25Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है।  इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।  इसके रियर कैमरे में AI ब्यूटी, एचडीआर मोड, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, एक्सपर्ट और प्रीलोडेड फिल्टर को सपोर्ट करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad