ब्लॉगर में बोलकर यूनिक आर्टिकल कैसे लिखें।
न्यूज़ वाले, न्यूज़ वेबसाइट वाले चाहे कोई ब्लॉगर हो इतना बड़ा आर्टिकल झड़प से कैसे टाइप कर सकते ? इतना बड़ा आर्टिकल टाइप करने में एक घंटा लग जाता है। कीबोर्ड के द्वारा टाइप करने पर ज्यादा समय लगता है और तो और इसमें भाषा की भूल भी हो जाती है तो बिना टाइप करके अच्छा यूनिक आर्टिकल कैसे टाइप करें और समय का बचाव कर के हम लंबा आर्टिकल टाइप कर सकते है ।
आज में ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं कि आप बिना टाइपिंग किए आप बोलकर ही टाइप कर सकते हैं और इसमें कम से कम भाषा कि अब भूल होती है सिर्फ इतना ही ध्यान रखना है कि अल्पविराम, पूर्णविराम, फुलस्टॉप, इनवर्टेड कोमा ही करेक्शन करना पड़ेगा।
ऐसा आर्टिकल आपको कहीं नहीं मिलेगा। यह आर्टिकल मैंने बोलकर ही टाइप किया है। अब मैं कोई आर्टिकल लिखता हूं तो बोलकर ही लिखता हूं।
बोलकर आर्टिकल टाइप करने में क्या फायदा है यह भी जान लेते हैं।
अब हम जान लेते हैं कि बोलकर टाइप कैसे करते हैं ।
- मोबाइल में ब्लॉक की साइट खोल कर ब्लॉगर में न्यू पोस्ट क्रिएट करे ।
- टाइटल के नीचे जो मेनू दिए गए हैं उसमें लास्ट वाला मेनू जो ग्लोबल का है उस पर क्लिक करें और हिंदी भाषा सिलेक्ट करें।
- उसके बाद मोबाइल में Google का gbord होना जरूरी है।
- आपको लगता है कि यह gbord किया है तो gbord गूगल का ही बनाया हुआ कीबोर्ड है उसमें हर तरह की भाषा को बोलकर टाइप किया जा सकता है।
- GBORD डाउनलोड करने के बाद सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा डाउनलोड करेऔर वॉइस में जाकर हिंदी भाषा डाउनलोड अलग से करे।
- अगर आप कंप्यूटर में बोलकर भी टाइप करना चाहते है तो GOOGLE DOCS को ओपन करके अपने माइक्रोफोन का इस्तमाल कर सकते है। GOOGLE DOCS में बोलकर टाइप कर सकते है।
- इसके लिए आपको docs.google.com ओपन करना होगा।
- अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे + आइकन पर क्लिक करके आपको नया ब्लैंक डॉक्यूमेंट ओपन करना होगा।
- फिर सबसे ऊपर दिए गए Tool के ऑप्शन पर जाकर Voice Typing पर क्लिक कर दें।
- यहां भाषा के कॉलम में जाकर ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें